Friday, July 20, 2007

जब प्यार होता है

दिल में होता है कुछ ऐहसास,
उसकी पनाहों में मिलते है कई ख्वाब;

मोहब्बत की झंकार हर तरफ छाती है,
इश्क की इनायत दिल में घर कर जाती है;

प्यार का कोई झोंका सा आता है,
मन जैसे पगला जाता है;

उसकी निगाहे जैसे चेहरे को सेहलाती है,
दस्तक एक खुशियों के पैगाम का होता है;

जादू सा उसका हर शब्द होता है,
प्यार में इन्सान कुछ अलग सा होता है!

1 comment:

Anonymous said...

Behtareen!!!

Mohtarma kya baat hai! :)