Departure is so certain!
Still there is a hope-
झरने की तरह नदी में घुलने की उम्मीद,
बादल की तरह बरस कर,
ज़मीन से मिलने की उम्मीद;
शब्दों से जुडी एक कवि की उम्मीद,
रंगो से जुडी उस कलाकार की उम्मीद;
लफ़्ज़ों में बंधी गीतकार की उम्मीद,
साँसे खोनेवाले के लौटने की उम्मीद!
:(
सिर्फ 'उम्मीद' ही है लेकिन~ Like a mirage कहे तो और क्या कहे?
KrupA
Still there is a hope-
झरने की तरह नदी में घुलने की उम्मीद,
बादल की तरह बरस कर,
ज़मीन से मिलने की उम्मीद;
शब्दों से जुडी एक कवि की उम्मीद,
रंगो से जुडी उस कलाकार की उम्मीद;
लफ़्ज़ों में बंधी गीतकार की उम्मीद,
साँसे खोनेवाले के लौटने की उम्मीद!
:(
सिर्फ 'उम्मीद' ही है लेकिन~ Like a mirage कहे तो और क्या कहे?
KrupA
3 comments:
उम्मीद है की एक दिन.... :)
mmmm.... हम उम्मीद करना बूल गये तो?.... :-?
आप और बी बढ़िया लिक सकते हैं... अबी दुभारा खोशिश करेन्गे तो किसको बधालेंगे?
:( nothing to say on this..
Rationalizing....
Most of the simile are obvious.... so...
:)
Post a Comment